Guar Gum MCX Price: ग्वार गम के वायदा बाजार में आज हल्का उछाल, देखें ग्वार गम के लाइव रेट

5/5 - (1 vote)

राजस्थान सरकार ने ग्वार पर अनुमान जारी किया है। राजस्थान सरकार के मुताबिक फसल 142 लाख बोरी होने का अनुमान है। राजस्थान सरकार ने ग्वार पर अनुमान जारी किया है। राजस्थान सरकार के मुताबिक फसल 142 लाख बोरी होने का अनुमान है। इस बीच NCDEX पर ग्वार गम, ग्वार सीड के भाव 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 12356 रुपये तक पहुंचने के बाद ग्वार गम में दबाव देखने को मिला है। बता दें कि 21 नवंबर को ग्वार गम का भाव 13560 के पार निकला था।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

ग्वार गम और ग्वार सीड में आए दबाव पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्वार पैक की एक्सपोर्ट मांग में तेजी देखने को मिली जिसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला था। वहीं दूसरी पाकिस्तान, सुडान में ग्वार पैक के उत्पादन बेहद कम है जिसके कारण इसकी कीमतों में उछाल आया था। साथ ही सप्लाई में कमी से भी कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

कैसी रही ग्वार गम की चाल

ग्वार गम की चाल पर नजर डालें तो ग्वार गम 1 हफ्ते में 14 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में इसमें 43 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में यह 25 फीसदी भागा है।

कैसी रही ग्वार सीड की चाल

वहीं ग्वार सीड की बात करें तो 1 हफ्ते में 4 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने मे इसमें 34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में यह 6 फीसदी भागा है।

ग्वार की कितनी फसल ?

ब्रोकरेज हाउस पुखराज चोपड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ग्वार की 1 करोड़ बोरी पैदा की गई है जबकि रूपेश गोयल का कहना है कि 80 लाख बोरी ग्वार की पैदावार हुई है। वहीं राजेंद्र धारीवाल ने कहा है कि 95 लाख बोरी ग्वार की पैदावार हुई है जबकि दिनेश राठी का कहना है कि 1 करोड़ बोरी पैदा की गई है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love