किसानों के लिए खुशखबरी! इस योजना में निवेश करें 50 रुपये और पाएं 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें अप्‍लाई

3 Min Read
खबर शेयर करें

Gram Suraksha Yojana: पोस्ट ऑफिस कई नई-नई योजनाओं को लेकर आता रहता हैं और इसकी ज्‍यादातर योजनाएं लोगों को काफी पसंद आती हैं क्‍योंकि इससे लोगो को अच्‍छा मुनाफा होता है. आज हम आपको ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक खास योजना के बारे में बता रहे हैं. ये स्‍कीम खासकर ग्रामीणों के लिए आई है. इसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना है. ये योजना काफी काफी फेमस है. इसमें ग्रामीण लोगों को आर्थिक और सामाजिक तरह से मदद मिलती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रोजाना सिर्फ 50 रुपये का निवेश करना होता है और इस पर आपको शानदार रिटर्न मिलता है. 

इसमें हर दिन 50 रुपये यानी महीने के 1500 रुपये निवेश करने होते हैं. जिसके बाद इस योजना में 31 लाख से 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है. यदि निवेश करने वाले की मृत्यु 80 साल की उम्र में हो जाती है तो बोनस के साथ पूरी रकम उसके नॉमिनी को मिल जाती है. 

कौन कर सकता है निवेश? 

ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है. कम से कम 1,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश इसमें किया जा सकता है. प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्‍प दिए जाते हैं. किश्‍त का भुगतान निवेशक मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर कर सकते हैं.

निवेशक को 55 साल में 31,60,000 रुपये मिलते हैं. 58 में 33,40,000 रुपये और 60 साल मे 34.60 लाख और 80 साल पूरे होने पर पूरी राशि सौंप दी जाती है.  

चार साल बाद मिल जाता है लोन

ग्राम सुरक्षा पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप बकाया प्रीमियम राशि का पेमेंट करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं.

Source by – Zee news


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।