Gold Price Today:सोने में आई तेजी, वहीं चांदी लुढ़की, चेक करें आज का ताजा रेट

5/5 - (1 vote)

Gold Price Today : सोने में आई तेजी, वहीं चांदी लुढ़की, चेक करें आज का ताज रेट 2000 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद सोने और चांदी के भाव में बदलावा देखा गया है। अगर आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। आपकी जानकारी के बता दें कि सोना 57,600 रुपए व 24 कैरेट और चांदी प्रति किलो 77,500 रुपए बिक रही है।

2000 के नोट वापस लिए जाने के फैसले का असर सर्राफा बाजार में भी देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार में सोने की डिमांड बढ़ गई है. जिससे सोने का भाव में अच्छा खासा उछाल देखा जा रहा है. वहीं चांदी के दाम में हल्की गिरावट है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 25 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,600 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 60,480 रुपए तय की गयी हैं।

सोना के भाव में बढ़ोतरी व चांदी के भाव में गिरावट देखी गयी हैं. प्रति किलो चांदी के दर में आज 500 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. आज चांदी प्रति किलो 77,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 78,000 रुपए की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 250 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 57,350 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 57,600 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,220 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 60,480 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 260 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं।

सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love