Gold price today: सोने की कीमत हुई धड़ाम, एक तोला मात्र इतने रुपये में खरीदें

3 Min Read
खबर शेयर करें

भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने के कीमत इन दिनों काफी हिचकोले खा रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी पशोपेश की स्थिति बनी हुई हुई। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खब बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप सोना खरीदकर अब पैसों की बचत कर सकते हैं।

gold Price Today

जानकारों के मुताबिक, आपने जल्द अब सोने की खरीदारी नहीं की तो फिर आने वाले दिनों में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती नजर आ रही है।

इसलिए जरूरी है कि आप जल्द ही सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं। रविवार को को सोना 621 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 60964 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। इससे पहले भी सोना गोल्ड 90 रुपये महंगा होकर 61585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था।

इसके साथ ही कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को चांदी 2695 रुपये कम होकर 72040 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखाई दी। बीते कारोबारी दिन वीरवार को चांदी 1466 रुपये कम होकर 74795 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया था।

फटाफट जानिए सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट

भारतीय बाजारों से आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले कैरेट वाले सिस्टम को मसझ लें, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो जाएंगे। मार्केट में 24 कैरेट सोना घटकर 60964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 60720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 55843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। मार्केट में 18 कैरेट वाला सोना 45723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। साथ ही 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। जानकारी के लिए बता दें कि आप कई शहरों में ससोना जल्द खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं। सोने की मांग में गिरावट के चलते भी कीमत में कमी दर्ज की जा रही है।


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।