Gobar Gas Subsidy: अगर आप अपने घर पर गोबर गैस प्लांट लगवाना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि सरकार गोबर गैस प्लांट लगाने पर दे रही है बंपर सब्सिडी, इस लेख में आपको गोबर गैस प्लांट क्या है गोबर गैस प्लांट के लिए क्या आवेदन करना है और उसका कितना लाभ होगा और इसमें क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है इस प्रकार की संपूर्ण जानकारी आपको बताई जाएगी तो आप हमारे साथ लेख में अंत तक जुड़े रहें
पशुओं के द्वारा बने हुए गोबर से गैस एकत्रित करना बायोगैस कहलाती है बायोगैस के लिए एक संयंत्र लगाया जाता है जिसमें घरेलू और खेती से मिलने वाले अपशिष्ट और पशुओं के अपशिष्ट को एकत्रित करके वहां से एक गैस मीथेन गैस प्राप्त की जाती है जो जवलनशील होती हैं जिसका उपयोग घरों में खाना बनाने के लिए और अन्य कई कार्यो के लिए किया जाता है
आजकल ऊर्जा के स्रोतों में बायोगैस का एक अपना एक महत्वपूर्ण भाग है बायोगैस बनाने के लिए घरेलू अपशिष्ट और पशुओं के अपशिष्ट को एकत्रित करके उसका उपयोग किया जाता है और उन्हें संयंत्र में डालकर बायोगैस का उत्पादन किया जाता है जिसके द्वारा एक मिथेन गैस उत्पादित होती है जिसका उपयोग घरों में खाना बनाने और अन्य कार्यों के लिए किया जाता है
★ गोबर गैस प्लांट के द्वारा एक सलरी प्राप्त होती है जो वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए फायदेमंद है
★ गोबर गैस प्लांट में 1 महीने में लगभग दो LPG सिलेंडर के बराबर गैस उत्पादित की जा सकती है
गोबर गैस प्लांट बनवाने के लिए उन किसानों को अनुदान दिया जाता है जिनके पास पशु है या वह खेती कर रहे हैं गैस प्लांट बनवाने के लिए किस के पास खुद की जमीन होनी चाहिए तभी यह प्लांट बनवाने के लिए अनुदान दिया जाता है। गोबर गैस प्लांट लगवाने के लिए 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है माना जाता है कि ₹50000 का गोबर गैस सेंटर लगवाया गया है तो ₹25000 तक की अनुदान राशि हमें प्राप्त होती है
गोबर गैस प्लांट सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
★ पहचान पत्र
★ जमीन की रसीद
★ मोबाइल नंबर
★ आधार कार्ड
★ राशन कार्ड
★ बायोगैस संयंत्र का नक्शा
★ 13 अंको का डी.बी.टी. संख्या
गोबर गैस प्लांट सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें
Step 1. सबसे पहला तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/वसुधा केंद्र पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपके पास जरूरी जो भी दस्तावेज है उनका साथ लेकर जरूर जाएं
Step 2. गोबर गैस यानी बायो गैस प्लांट लगाने के लिए अब दूसरा तरीका यह है कि आप खुद अपने मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ध्यान रहे इसके लिए किसान के पास डीबीटी अंकों का होना आवश्यक है यदि आपके पास डीबीटी संख्या मौजूद नहीं है तो आप इसके लिए आपको इस वेबसाइट ( dbtagriculture.bihar.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करके यह संख्या प्राप्त कर लेनी है।

