किसानों के लिए खुशखबरी: अब सिकुड़े-टूटे गेहूं को भी एमएसपी (MSP) पर खरीदेगी सरकार

3 Min Read
खबर शेयर करें

सरकार द्वारा किसानों की खराब हुई फसलों की भरपाई करने के लिए हमेशा कोई न कोई बढ़िया कदम उठाया जाता है। इस बार बेमौसमी बारिश होने से गेहूं की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है बारिश के कारण गेहूं की भीगने और दाना सुकुड़ जाने जैसी समस्या सामने आई है, इसलिए जो किसानो की अच्छी फसल होने की उम्मीद थी उस पर पानी फिर गया है ।

लेकिन अब आपको कोई चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सरकार किसानों से सिकुड़े-टूटे गेहूं की MSP पर खरीद होगी। सरकार के इस फैसले का लाभ लाखों किसानों को मिलेगा ।

सिकुड़े व टूटे गेहूं पर 18 % तक मिलेगी छूट

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद में बड़ी छूट दी है। इसके तहत 80 प्रतिशत तक लस्टर लॉस वाली और 18 प्रतिशत तक सिकुड़े-टूटे गेहूं को खरीदने की छूट दी गई है। इसी बीच भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से रबी सीजन 2023-24 में लस्टर लॉस और सिकुड़े-टूटे गेहूं की खरीद में छूट देने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है ।

सिकुड़े-टूटे गेहूं की MSP पर खरीद के नियम

  • अब अधिकतम 80 प्रतिशत तक हुए लस्टर लॉस गेहूं को खरीदने की छूट एजेंसियों को दे दी गई है ।
  • इसके अलावा यदि किसान के गेहूं में 10 प्रतिशत तक चमक कम है तो उसके खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं होगी ।
  • इसी प्रकार यदि किसी किसान के गेहूं के दाने में 6 प्रतिशत सिकुड़न या टूट है तो भी खरीद मूल्य में कोई कटौती नहीं होगी ।
  • वहीं 18 प्रतिशत तक सिकुड़े-टूटे दाने वाली गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार के नियमानुसार मामूली कटौती की जाएगी ।

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023-24

इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले विपणन सीजन में 2015 रुपए प्रति क्विंटल था, जिसमें इस सीजन के लिए 110 रुपए की बढ़ोतरी की गई है ।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।