गेहूं की कीमतों में आ रहा उछाल, मंडियों में लगातार बढ़ रही आवक, देखें कहां तक जाएंगे भाव और ताजा भाव

5/5 - (1 vote)

किसानो की चमकी किस्मत, नई फसल आते ही गेंहू के दामों में आया भयंकर उछाल, जाने ताजे रेट USDA की मार्च रिपोर्ट के अनुसार विश्व में गेहूं का उत्पादन 7,889.4 लाख टन पहुँचने का अनुमान, गत अनुमान से 50 लाख टन अधिक परन्तु एंडिंग स्टॉक 21 लाख टन घटकर 2,672 लाख टन दिया गया। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, कजाकिस्तान में उत्पादन बढ़ने के आकड़े दिए गये। ऑस्ट्रेलिया में पिछले अनुमान से 10 लाख टन बढाकर 390 लाख टन, ब्राजील में 5 लाख टन बढाकर 104 लाख टन् का अनुमान दिया गया। भारत में उत्पादन पिछले 1030 लाख टन के अनुमान से बढाकर 1040 लाख टन का अनुमान दिया। अर्जेंटीना में उत्पादन जो पहले 129 लाख टन था घटाकर 125 लाख टन दिया गया।

मंडी का नाम — गेहूं का भाव (₹/क्विंटल)

मंदसौर — 2516
पिपरियागेहूँ मंडी भाव (Wheat Mandi Rate)
डबरा (Dabra) – 2675/2900 (+60)
आवक (Arrival) – 200
तिलहर (Tilhar) – 2780 (+60)
आवक (Arrival) – 300 कट्टे (Bag)
अशोक नगर (Ashoknagar) – 2200/3200 (+100)
आवक (Arrival) – 700
नीमच (Neemuch) – 2725/3050 (+0)
आवक (Arrival) – 1500 कट्टे (Bag)
बेगूसराय (Begusarai) – 2900 (+0)
औरैया (Auraiya) – 2800 (+50)
आवक (Arrival) – 300 कट्टे (Bag)
बुलंदशहर (Bulandshahar) – 2900 (+0)
आवक (Arrival) – 400 कट्टे (Bag)
शाहजहांपुर (Shajahanpur) – 2881 (+30)
आवक (Arrival) – 100
बहराइच (Bahraich) – 2925 (+75)
आवक (Arrival) – 100 कट्टे (Bag)
इटावा (Etawah) – 2830 (+0)
आवक (Arrival) – 400 कट्टे (Bag)

गेहूं फ्लौर मिल (WHEAT FLOUR MILL)
औरंगाबाद (AURANGABAD)-3030+0
अहमदनगर (AHMADNAGAR)-3055+0
सनास्वाडी (SANASWADI)-3060+0
लोनंद (LONAND)-3050+0
सतारा (SATARA)-3070+10
हेदराबाद (HYDERABAD)-3100/3200+0
टुमकुर (TUMKUR)-3150+0
बेंगलुरु (BANGLORE)-3150/3180+0
मैसूर (MYSORE)-3200+0

किसानो की चमकी किस्मत, नई फसल आते ही गेंहू के दामों में आया भयंकर उछाल, जाने ताजे रेट

आगरा (Agra)
गेहूँ मिल डिलीवरी (Wheat Mill Delivery)
गेहूँ (Wheat) – 2950 (+50)
आटा (Flour) : (100 Kg) – 3200 (+50)
मैदा (Maida) : (100 Kg) – 3200 (+50)
सूजी (Suji) : (100 Kg) – 3350 (+0)
ब्रान (Bran) : (100 Kg) – 2750 (+100) — 2360
डबरा 2325
गंजबसोदा 2600
जयपुर 2300
श्री गंगानगर 2160
नोहर 2400
सादुलशहर 2141
देवली 2250
सादुलपुर 2300
भवानी 2200
ऐलनाबाद 2217
सिवानी 2250

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now