किसान समाचार: गेहूं की कीमतों पर 6 अप्रैल से पूरे देश में हुआ नया नियम लागू, देखिए महत्वपूर्ण खबर

5/5 - (2 votes)

गेहूं किसानो के लिए बेहद बढ़ी खुशखबरी , 6 अप्रैल से पूरे देश में नया नियम लागू गेहूं एक ऐसी फसल है, जिसे अनाज के रूप में सबसे अधिक खपत के लिए पहला स्थान प्राप्त है | भारत में भी गेंहू का उत्पादन अधिक भूमि में किया जाता है | कृषि व्यापार में भी गेहूं का क्षेत्र विस्तृत है, जिससे देश और दुनिया में खाध्य पदार्थ की पूर्ति होती है | उत्तर प्रदेश राज्य में भी गेहूं का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है, तथा किसान भाई अनाज मंडियों में गेहूं को अच्छे दामों पर बेचकर लाभ कमाते है।

इसके लिए वह मंडियों में गेहूं के भाव की जानकारी जरूर प्राप्त करते है, ताकि वह अपनी फसल के उचित दाम ले सके | इस समय उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव काफी अच्छा देखा जा रहा है, तथा यूपी की मंडियों में गेहूं की आवक और भी अच्छे होने के संकेत मिल रहे है | आज की इस पोस्ट में आपको यूपी गेहूं का रेट 2023 और उत्तर प्रदेश की सभी मंडियों में आज का गेहूँ का भाव क्या है, की जानकारी दी जा रही है |

आज के समय में मंडियों में नए गेहूं की आवक देखी जा रही है, जिस वजह से गेहूं का भाव न्यूनतम 1900 से लेकर अधिकतम 3600 रूपए बना हुआ है | पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं के काफी अच्छे भाव मिल रहे है | इस बार गेहूं का निर्यात अच्छा होने के चलते किसान भाइयो को 3000 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव मिल रहा है, तथा यूपी की मंडी में मध्यम गुणवत्ता वाले गेहूं का भाव 1850 रूपए से 2100 रूपए प्रति क्विंटल तक है |

उत्तर प्रदेश गेहूं मंडी भाव ( wheat Mandi Rates UP )

मेरठ गेहूं मंडी — 2078 रूपए प्रति क्विंटल
मुरादाबाद गेहूं मंडी — 2069 रूपए प्रति क्विंटल
फतेहपुर गेहूं मंडी — 2085 रूपए प्रति क्विंटल
मथुरा गेहूं मंडी — 2100 रूपए प्रति क्विंटल
हमीरपुर गेहूं मंडी — 2025 रूपए प्रति क्विंटल
देवरिया गेहूं मंडी — 2015 रूपए प्रति क्विंटल
जालौन गेहूं मंडी — 2040 रूपए प्रति क्विंटल
कानपुर देहात गेहूं मंडी — 2015 रूपए प्रति क्विंटल
उन्नाव गेहूं मंडी — 2030 रूपए प्रति क्विंटल
आजमगढ़ गेहूं मंडी — 2116 रूपए प्रति क्विंटल
अलीगढ़ गेहूं मंडी — 2150 रूपए प्रति क्विंटल
गाजीपुर गेहूं मंडी — 2015 रूपए प्रति क्विंटल
गोरखपुर गेहूं मंडी — 2110 रूपए प्रति क्विंटल
मैनपुरी गेहूं मंडी — 2075 रूपए प्रति क्विंटल
गोंडा गेहूं मंडी — 2030 रूपए प्रति क्विंटल
झांसी गेहूं मंडी — 2100 रूपए प्रति क्विंटल

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now