हरा धनिया उगाए अपने ही घर पर इस तकनीक को इस्तेमाल करे बढ़िया उपज मिलेगी » Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog

हरा धनिया उगाए अपने ही घर पर इस तकनीक को इस्तेमाल करे बढ़िया उपज मिलेगी

2/5 - (1 vote)

घर में हरा धनिया उगाने के ये हैं 3 तरीके, मिलेगी बढ़िया उपज

हरे धनिया की खेती : बीज किसी भी पौधे को उगाने का सबसे आसान और सरल तरीका है. ऐसे में आप धनिया के बीज से हरा धनिया आसानी से उगा सकते हैं. इसका बीज आपको किसी भी नर्सरी या प्लांट शॉप में मिल जाएगा. इसका बीज खरीदकर आप इसे किसी भी कंटेनर या गमले में लगा सकते हैं. इसकी ग्रोथ के लिए नियमित रूप से देखभाल करनी जरूरी होता है

देश के हर घर में धनिया का इस्तेमाल जरूर होता है. पकवानों का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग हरे धनिया का इस्तेमाल करते हैं. सब्जियों से लेकर दालों और चटनी में हरे धनिये का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप अपने घर में भी धनिया उगा सकते हैं. आइए जानते हैं घर में हरे धनिया उगाने के तीन आसान तरीके.

  • हरे धनिया के बीज का करें इस्तेमाल – आप धनिया को इसके बीज से भी लगा सकते हैं. इसका बीज आपको किसी भी नर्सरी या प्लांट शॉप में आसानी से मिल जाता है. इसके बीज को आप इसे किसी भी कंटेनर या गमले में लगा सकते हैं. इसकी ग्रोथ अच्छे से हो सके इसके लिए नियमित रूप से देखभाल करनी पड़ती है.

• जड़ से लगाएं हरा धनिया –

धनिया के जड़ को बेकार समझकर ज्यादातर फेंक देते हैं. इस जड़ का इस्तेमाल घर में ही हरे धनिया का पौधा लगा सकते हैं. पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए आपको बस नियमित रूप से इसमें पानी देना होता है. हल्के खाद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

हरे धनिया को कटिंग से लगाएं

हरे धनिये के पौधो को कटिंग से लगाने के लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है और ना ही मार्केट जाने की हरा धनिया कभी ना कभी आपके घर में जरूर आता होगा. ऐसे में आप इसका कटिंग कर किसी भी गमले में इसे लगा सकते हैं. ध्यान रखें ये फ्रेश होना चाहिए. इसके लिए आपको मिट्टी में नमी और खाद की जरूरत जरूर पड़ेगी.

source by – aajtak

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love

मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े

X
error: Content is protected !!