गैस सिलेंडर की महंगाई से मिलेगा छुटकारा,लांच हुआ नया Solar Stove, ऐसे निशुल्क खरीदें यह सोलर चूल्हा

Free Solar Stove: देश में रसोई गैस की किम्मते बढ़ती जा रही है, जिस वजह से आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है। आम लोग भी काफी परेशानी हो रही है, ऐसे में महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने खास स्टोव (Free Energy Stove) बनाया है।आपको बता दे कि सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सूर्य नूतन नाम का सोलर स्टोव (Free Energy Stove) लांच किया है, जिसे चलाने में गैस की जरुरत नहीं पड़ेंगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इस नए स्टोव को घर लाकर रसोई गैस से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इसे चलाने में स्टोव सौर ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह की उपस्थिति में सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) को आयोजित किया है।इसे फरीदाबाद की इंजन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने डेवलप और डिजाइन किया है। आपको बता देखी इंडियन ऑयल ने इस स्टाव का पेटेंट भी करवा लिया है। बहुत जल्द मार्किट में यह स्टोव आ जाएगा।

धूप में रखने का कोई झंझट नहीं।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव या अन्य सोलर स्टोव से अलग है और इसकी खास बात यह है कि इसे धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होगी।इस स्टोव के 2 प्लांट है एवं कुकिंग यूनिट किचन के भीतर रख सकते हैं, वहीं दूसरे प्लांट को धूप में भी सेट किया जाता है। यानी कि धूप में रखने व हटाने की परेशानी नहीं होगी।सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) एक रिचार्ज होने वाला स्टोव है और धूप ना रहने पर आराम से भोजन बनाया जा सकता है।यानी कि रात्रि रात को खाना बनाने में परेशानी नहीं होगी। यानी जब धूप रहेगा तो इसमें एनर्जी स्टोर होगी और इसके बाद में इसका उपयोग किया जा सकेगा।

जानें कीमत और खरीदने का प्रोसेस।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Free Energy Stove) की स्टार्टिंग प्राइस 12 हजार रुपए है, वहीं टॉप वैरियंट के लिए 23 हजार रुपए क़ीमत निर्धारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले वक्त में सरकार के द्वारा इसके प्रमोशन के लिए अनुदान के रूप में सब्सिड़ी दी जा सकती है।फिलहाल मार्केट में बिक्री के लिए यह उपलब्ध नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे आप से पेट्रोल पंप या इंडियन ऑयल गैस एजेंसी से खरीद पाएंगे।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से लांच की गई इस Free Energy Stove के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love