Free Solar Panel Scheme- सरकार सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है अब घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल कम कर सकते है ।
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गर्मी मौसम में बिजली की जरूरत ज्यादा होती है। ज्यादा खपत होने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। लेकिन सरकार ने चंडीगढ़ ओर कई सारी जगह राज्य सरकारें लोगों के घरों की छत पर मुफ्त में सोलर पैनल लगा रही है, सोलर पैनल से जो बिजली पैदा होगी, बिल आम बिजली से आधा ही सरकार लेगी, ओर 15 साल तक सोलर पैनल के रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी ही उठाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
चंडीगढ़ रिन्यूवेबल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (CREST) मुफ्त सोलर पैनल योजना को लोकप्रिय बनाने में जुटी हुई है। CREST के CEO ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन का लक्ष्य सौर ऊर्जा से ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन करना है। उन्होंने कहा कि कम से कम 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम फ्री में लगाया जाएगा. एवम् चंडीगढ़ की सभी सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगा दिए गए हैं।
कंपनी द्वारा लगाए जाएगा सोलर पैनल
इस योजना के तहत कंपनी सोलर पैनल लगाएगी। अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने वालों को कोई पैसा नहीं देना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन कंपनी के खाते में सब्सिडी के पैसे डाल देगा।सोलर पैनल से घर में बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। सोलर से उत्पादित बिजली के लिए मकान मालिक को प्रति यूनिट केवल 3.50 रुपये देने होंगे। सामान्य बिजली की एक यूनिट अभी 5 से 6 रुपये में मिल रही है।
15 साल करेगी कंपनी मेंटेनेंस
मकान मालिक को सोलर पैनल से मिली बिजली का बिल सारी उम्र अदा नहीं करना होगा। कुछ सालों बाद जब कंपनी द्वारा लगाए पैसे पूरे हो जांएगे, फिर सोलर पैनल मकान मालिक के हो जाएंगे और वह फ्री में इन्हें इस्तेमाल कर पाएगा।जो कंपनी छत पर पैनल लगाएगी अगले 15 साल तक कंपनी उसकी देखभाल भी करेगी। इस योजना का लाभ वो ही लोग उठा सकते हैं, जो अपनी छत पर 5 या पांच से ज्यादा किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगवायेगे। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

