E Shram Card: ई श्रम कार्ड का पैसा आना हुआ शुरू, मात्र 2 मिनट में ऐसे चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस

7 Min Read
खबर शेयर करें

E Shram card: श्रम योजना के तहत पंजीकृत सभी श्रमिकों को ₹1000 प्रति माह का आर्थिक लाभ दिया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और सरकार ने इस योजना के तहत भत्ता राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। जा चुका है । श्रम विभाग के अनुसार 90 प्रतिशत तक मजदूरों का पंजीयन हो चुका है और शेष लोगों का ई श्रम कार्ड 2023 के तहत जल्द से जल्द पंजीयन करा लिया जाये.

E Shram Card Payment

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि महामारी के दौरान तमाम प्राइवेट कंपनियां घाटे का सौदा कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने सभी कर्मचारियों को काम से हटा दिया था, जिससे सभी मजदूरों की हालत बहुत खराब हो गई थी। इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा लेबर पोर्टल तैयार किया गया जिसकी मदद से पूरे देश में महामारी के दौरान मजदूरों को भत्ता राशि ट्रांसफर की गई और यह प्रक्रिया उनके लिए काफी मददगार साबित हुई और यह प्रक्रिया काम कर रही है लगातार।

E Shram Card Status Check

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित ई-लेबर कार्ड योजना का लाभ राष्ट्रीय स्तर पर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी गरीब एवं श्रमिक वर्ग के श्रमिकों को प्रदान किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकारों द्वारा कौन सी योजना सभी को लागू की जा रही है गरीब उम्मीदवार। अपने स्तर पर लाभ देने के लिए ? इस कार्य के तहत तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी विधानसभा चुनाव से पहले पहली किश्त के माध्यम से सभी ई-श्रम कार्डधारियों के खाते में ₹1000 की राशि अंतरित करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरू हो गया है।

लगभग 1.58 करोड़ अभ्यर्थियों के खाते में पहली किस्त सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दी गई है और जल्द ही आने वाले सप्ताह में शेष 2.63 करोड़ श्रमिकों के खाते में दूसरी किश्त के माध्यम से 500-500 रुपये की दो किस्तें हस्तांतरित की जाएंगी, सभी पंजीकृत श्रमिक इसके अंतर्गत आते हैं यह योजना। आप उसी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर श्रमिक कार्ड भुगतान स्थिति की सफलतापूर्वक जांच कर सकते हैं।

E shram card बनाने की योग्यता क्या होनी चाहिए

• आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक
• उम्र 16 से 59 साल
• इनकम टैक्स ना देता हो
• आवेदन कर्त्ता EPF और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
• असंगठित क्षेत्र में कार्य करता हूं I

E shram card बनाने के फायदे क्या है

• सरकारी योजना का लाभ पात्रता के अनुसार दिया जाता है
• 2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु
• आंशिक विकलांगता के लिए अधिक 1 लाख रुपये
• ईश्रम पोर्टल पंजीकरण के बाद दुर्घटना बीमा कवरेज होगा।
• मजदूर के बच्चों को भविष्य में सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई अच्छी तरह से हो सके
• जिन मजदूरों ने श्रम कार्ड के अंतर्गत पंजीकरण कराया है अगर उनके पास खुद का घर नहीं है तो सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी प्रदान करेगी I
• आने वाले समय में सरकार ऐसे मजदूरों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान करेगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके I

E sharm card बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

• आधार कार्ड
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• बैंक डिटेल की जानकारी
• पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए

E sharm Registration

• कारपेंटर मिडवाइफ
• रिक्शा चालक
• लेदर वर्कर
• मजदूर
• अखबार विक्रेता
• घरेलू कामगार
• नाई
• फल एवं सब्जी विक्रेता
• मनरेगा कामगार
• CSC केन्द्र संचालक
• खेतों में काम करने वाले मजदूर
• आशा वर्कर
• बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर

E Shram Card List में अपना नाम कैसे चेक करें?

• आपको सबसे पहने श्रम कार्ड की वेबसाइट को खोल लेना है अपने ब्राउज़र में आप लैपटॉप टेबलेट में भी चेक कर सकते है जरुरी नहीं है मोबाइल फ़ोन ही हो|
• जब आप Official Website पे क्लिक करके पर स्थिति चेक करें का आपको को इस विकल्प दिखाई देगा आपको इसपे क्लिक कर देना है |
• जैसे ही आप क्लिक करंगे आपके सामने अब एक नया पेज खुल के आ जायेगा|
• अब आपको इस पेज में मांगी गयी सभी डिटेल्स हो भरना है, अपने District का नाम, Block का नाम फिर अपना नाम जो श्रम कार्ड में लिखा है इसके बाद आपना मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा|
• आपको वाही नंबर भरना है जो श्रम कार्ड बनवाते समय दिया है दूसरा नंबर भरने पर आपके सामने लिस्ट खुल नहीं आएगी|
• आपको पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करेंगे आपके सामने नयी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
जैसा की हमें निचे Image में बताया है की श्रम कार्ड लिस्ट की लिस्ट आपके सामने भी ऐसे ही ओपन होगी|

ई-श्रम Card kaise registration 2022

• ई-श्रम पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/  पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण” पर लिंक करें।
https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
• स्व-पंजीकरण पर, उपयोगकर्ता को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
• कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं या
• कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) विकल्प और Send OTP पर क्लिक करें।
*’उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें
• इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर देना होगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।