Dhan Mandi 2023: जानिए बासमती, 1509, 1121, 1401 के ताजा प्राइस

Rate this post

सबसे खास बात यह है, कि पूरे देश के सभी राज्यों की मंडियों में भाव अलग-अलग होते है | इसका मुख्य कारण यह है कि यह भाव कई चीजों पर निर्भर करता है | यदि हम धान की बात करे, तो देश की प्रमुख मंडियों में धान की फसल के आवक बने हुए है, जिससे किसानों को धान की वैरायटी के मुताबिक अच्छे रेट मिल रहे है | तो आईये जानते है, धान का भाव 2023 और आज बासमती धान का रेट क्या है (Mandi Me Dhan Ka Bhav).

dhan mandi bhav

मध्य प्रदेश धान का भाव (Madhya Pradesh Paddy Price 2023)

धान की प्रमुख मंडियाअधिकतम भाव (कुंतल में)
उज्जैन हाइब्रिड धान1965 रुपये प्रति कुंतल के आसपास
विदिशा 11213530 रुपये प्रति कुंतल
होशंगाबाद – बासमती 1121  3500 रुपये प्रति कुंतल
अशोक नगर –सुगंधा धान3110 रुपये प्रति कुंतल के आसपास
इटारसी मंडी3650 रुपये प्रति कुंतल
डबरा -1121  3630 रुपये प्रति कुंतल
जबलपुर – पाटन2090 रुपये प्रति कुंतल
इटारसी बासमती धान -1121  3610 रुपये प्रति कुंतल
हरदा बासमती -1121  3550 रुपये प्रति कुंतल
श्योपुर4275 रुपये प्रति कुंतल
रायसेन – बासमती 15093450 रुपये प्रति कुंतल
सागर
हरदा अनाज मंडी 11213540 रुपये प्रति कुंतल

मध्य प्रदेश में धान का भाव क्या चल रहा है (What is the Price of Paddy in Madhya Pradesh?)

प्रदेश की प्रमुख मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी खरीदी से पहले धान के भाव काफी कमजोरी के साथ बिक रहे थे | लेकिन वर्तमान में धान की वैराईटी के मुताबिक भाव काफी अच्छे मिल रहे है, जो इस प्रक्कर है-

धान सुगंधा2600 रुपये प्रति कुंतल
बासमती 11212800 रुपये प्रति कुंतल
हाइब्रिड धान1700 रुपये प्रति कुंतल आसपास
धान मीडियम और सामान्य1500 रुपये प्रति कुंतल आसपास
बासमती 15092800 रुपये प्रति कुंतल
पूसा बासमती2700 रुपये प्रति कुंतल
  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love