Kisan News: किसानों को धान की सीधी बिजाई मशीन DSR पर सरकार दे रही 40% सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

2 Min Read
खबर शेयर करें

DSR मशीन पर अनुदान हेतु आवेदन: परंपरागत तरीके से धान की खेती करने में बहुत मेहनत पानी वह समय का खर्चा भी बहुत हो जाता है । पानी की खपत व मेहनत कम करने के लिए सरकार किसानों को धान की सीधी बुआई करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हरियाणा सरकार धान की सीधी बिजाई के लिए उपयुक्त डीएसआर मशीन पर सबसिडी प्रदान कर रही है।

DSR मशीन पर मिलेगी 40% सबसिडी : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए डीएसआर मशीन पर 40 प्रतिशत सबसिडी दि जा रही है। योजना के अंतर्गत हरियाणा के 12 जिलों अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, सिरसा, रोहतक एवं फ़तेहाबाद के किसानों को मिलेगी सब्सिडी कर सकते है आवदेन।

डीएसआर मशीन पर अनुदान राशि: कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा डीएसआर मशीन पर 40 प्रतिशत अर्थात अधिकतम 40 हज़ार रुपए प्रति मशीन की दर से अनुदान दिया जायेगा। यह सबसिडी 500 मशीनों पर दिया जाना है। लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। चयन उपरांत किसान अधिकृत निर्माताओं से मोल -भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से मशीन खरीद सकते हैं।

डीएसआर मशीन पर सब्सिडी हेतु आवेदन प्रक्रिया

किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। मशीन सब्सिडी के लिए किसान एवं कृषि यंत्र निर्माता अनुमोदन हेतु विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन “पहले आओ – पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। हेल्पलाइन नम्बर:अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर या जिला के कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से सम्पर्क कर सकते हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।