DAP Urea Rate: किसानों के लिए एक बार फिर जारी हुएं डीएपी यूरिया के भाव, देखें अब कितने में मिलेंगी खाद की एक बोरी

5/5 - (1 vote)

बुवाई के पहले देख ले क्या है इस साल Dap Urea खाद के नए भाव, अब मात्र इतने रूपये में मिलेंगी Dap की बोरी। बस अब कुछ ही दिन बाकि है अब बुवाई के लिए। किसान लोग अब खाद की व्यवस्था में लग गए होंगे। किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। अगर किसान किसी बहार की दुकान से खाद खरीदता है तो उसे बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ते है।

खाद के भाव में तो बदलाव देखने मिलता नहीं है। बिना सब्सिडी के खाद बहुत ही महंगा होता है। किसान को जब मज़बूरी होती है तब ही वह बहार से खाद खरीदता है। सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जाता है किसान खाद के लिए परेशान न हो और उसे बहार से अधिक दाम पर खाद न खरीदना पड़े।

45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी

50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी

50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी

सब्सिडी देने पर खाद के भाव बहुत कम हो जाते है। लगभग आपको 50% की सब्सिडी मिल जाती है।

यूरिया 45 किलो की बोरी के लिए आपको 266.50 रूपये देने होंगे।
डीएपी 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे।
NPK 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे ।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now