DAP and Urea खाद की नई कीमतें : केंद्र सरकार ने इस वर्ष पीएंडके आधारित उर्वरकों के मूल्य को स्थिर रखने के लिए कंपनियों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार वर्ष 2022 के खरीफ मौसम के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी, जो इस वर्ष के खरीफ मौसम के दौरान लागू रहेगी।
नए डीएपी और यूरिया के रेट: खाद में कालाबाजारी में बड़ते देख केंद्र सरकार द्वारा खाद की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की कीमतों को लेकर सरकार ने किसानों को राहत दी है। भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नई कीमतें जारी कि हैं।
सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के साथ कंपनी ने जारी किए उर्वरकों के नए रेट
सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी पर IFFCO ने वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया है | किसान निम्न लिखे दामों पर ही इस वर्ष अलग-अलग खाद खरीद पाएँगे:-
UREA – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 kg)
DAP – 1,350 रुपए प्रति बैग (50kg)
NPK – 1,470 रुपए प्रति बैग (50kg)
MOP – 1,700 रुपए प्रति बैग (50kg)
देखे बिना सब्सिडी के डीएपी और यूरिया खाद की रेट
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45kg )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50kg)
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50kg )
DAP- 4,073 रूपये प्रति बोरी ( 50kg )

