डीएपी यूरिया के ताजा भाव: DAP और Urea की बोरियो के रेट हुए उथल पुथल, इस रेट में मिल रही है अब एक बोरी, IFFCO के अनुसार अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में काफी वृद्धि के बावजूद भी देश में कीमत को स्थिर रखा गया है।केंद्र सरकार ने इस वर्ष पीएंडके आधारित उर्वरकों के मूल्य को स्थिर रखने के लिए कंपनियों को भारी सब्सिडी देने का फैसला लिया है।केंद्र सरकार वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी, जो इस वर्ष के खरीफ मौसम के दौरान लागू रहेगी।
जारी हुए नए डीएपी और यूरिया के रेट
DAP Urea new Rate: केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है।यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है,क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।
इस प्रकार है फ़र्टिलाइज़र के रेट
DAP Urea khad ke Bhav: IFFCO ने वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया है।यह मूल्य उर्वरक के पैकेट पर लिखा रहता है, किसान इन दामों पर ही इस वर्ष अलग-अलग खाद खरीद पाएँगे:->
UREA – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
DAP – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
NPK – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
MOP – 1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
डीएपी और यूरिया खाद की बोरियो के रेट
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रूपये प्रति बोरी ( 50 किलो )
करंट में खाद के क्या रेट है चेक करे
IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया।पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए।इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े।इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया है।
Source by – ekisan.net

