DAP Subsidy: किसानों को सरकार डीएपी खाद पर देंगी इतनी सब्सिडी,वैश्र्विक कीमतों में आई गिरावट

4 Min Read
खबर शेयर करें

Khad Susbsidy: साल 2023 और 2024 खरीफ सीजन के लिए DAP उर्वरक के लिए जो सब्सिडी सीमा तय की गई है वो एक अक्टूबर 2022 से साल 31 मार्च 2023 के लिए जो सब्सिडी दर निर्धारित की गई है वो साल 2 नवंबर 2022 के मुकाबले 15,792 रु प्रति टन कम है

साल 2023 से 2024 में खरीफ सीजन के दौरान DAP उर्वरक पर 32,641 रु प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी का लाभ मिलेगा लेकिन इससे पहले साल 2022 नवंबर में डीएपी उर्वरक पर 48,433 रु प्रति टन की सब्सिडी निर्धारित की गई थी

जबकि 18 मई के दौरान NBS के तहत साल 2022-23 की 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 में रबी के सीजन के लिए नई दरों लागु की गई है जो की पिछले साल 2 नवंबर 2022 तक तय दरों से काफी कम है

अंतिम तीन महीनो में रबी के सीजन में डीएपी के उर्वरक की सब्सिडी दरों में 8,200 रुपये प्रति टन की कमी दर्ज की गई है वही पर जनवरी और मार्च 2023 की अवधि के लिए डीएपी उर्वरक पर 40,841 रु सब्सिडी तय की गई है

NBS स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से खरीफ के सीजन में साल 2023 से 2024 के लिए PDK उर्वरको के लिए सब्सिडी में भारी कटौती की गई है देश में काम्प्लेक्स उर्वरक की श्रेणी में सबसे अधिक बिकने वाले डाई अमोनियम फास्फेट पर खरीफ के सीजन के दौरान 32,641 रु प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी

इसके लिए 18 मई 2023 को उर्वरक डिपार्टमेंट की तरफ से ऑफिसियल मेमोरेंडम के जरिये नई दरे जारी की गई यह अधिसूचना कैबिनेट द्वारा 17 मई को लिए गये फैसले के आधार पर जारी की गई है।

इस अधिसूचना के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितम्बर 2023 खरीफ सीजन के दौरान डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी तय की गई है वह रबी के सीजन 2022-23 में 1 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 के लिए 2 नवंबर, 2022 को अधिसूचित सब्सिडी के मुकाबले 15,792 रु प्रति टन कम है

वही पर साल 2023 से 2024 के दौरान खरीफ सीजन में DAP पर 32,641 रु प्रति टन की सब्सिडी जारी होगी लेकिन इससे पहले साल 2022 नवंबर के महीने में सब्सिडी 48,433 रु प्रति टन DAP उर्वरक पर तय की गई थी।

वही पर केंद्र सरकार की तरफ से NBS की नई दरे जारी की गई है NBS की नई दरों के हिसाब से काम्प्लेक्स उर्वरक के 24 वेरिएंट पर कटौती की गई है इसमें 641 रुपये से 15,840 रुपये प्रति टन की कटौती की गई है।

NBS सब्सिडी दरों के मुताबिक सरकार सल्फर पर सब्सिडी दर में 3.32 रुपये प्रति किलो, फॉस्फोरस में 25.90 रुपये किलो की कटौती, पोटाश में 7.74 रु , नाइट्रोजन में 21.53 रु की कटौती की गई है

इसके बाद सब्सिडी की दरे नाइट्रोजन पर 76.49 रुपये प्रति किलो, पोटाश पर 15.91 रुपये प्रति किलो , सल्फर पर 2.80 रुपये प्रति किलो, फॉस्फोरस में 41.03 रुपये प्रति किलो कर दी गई है केवल पीडीएम (पोटाश डिराइव्ड फ्रॉम मोलेसेज) पर सब्सिडी में 840 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 2307 रुपये प्रति टन कर दिया गया है

इसके साथ ही उर्वरक विभाग द्वारा 18 मई, 2023 को जारी दोनों अधिसूचनाओं में कहा गया है की कंपनियों को पीएंड के उर्वरकों की लागत का डाटा और अधिकतम खुदरा मूल्य और सब्सिडी की जानकारी उर्वरक विभाग को देनी होगी


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।