Kisan News: चना किसानों के लिए अप्रैल का महिना बड़ी सौगात,हुई बंपर पैदावार और भाव भी जोरदार, देखें खबर

Rate this post

इस साल इस साल अप्रैल का महीना हुआ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी का न्योता क्योंकि अनुकूल वातावरण मौसम से चने का उत्पादन बहुत ही अच्छा हुआ है एवं भारत में सर्वजन उत्पादन राज्य राजस्थान उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के राज्यों में जो सार्वजनिक चने का उत्पादन करते हैं इनमें चने का अनुकूल माताओं होने की वजह से अधिक मात्रा में चना का उत्पादन हुआ है इसलिए किसान अपना चना अच्छे दामों पर बेचने की आस लगाए बैठे हैं इस साल चने का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य के लगभग आसपास चल रहा है एवं बढ़ती मांग से इसमें थोड़ा उछाल भी आया है।

अच्छी आवक एवं मांग को देखते हुए किसानों को एवं व्यापारियों को मंडियों के मंडियों के भाव देखने की उत्साह लगी हुई है उछाल भी देखने को मिल रहा है जिसके कारण किसान अपने चरणों का अच्छे मूल्य पर बेचने की कयास लगाए हुए हैं इसलिए इसलिए रोज लोगों को मंडियों के भाव जानने की उत्सुकता बनी हुई है इसलिए आप हमारी वेबसाइट से नियमित मंडल के उतार-चढ़ाव जान सकते है।

समर्थन मूल्य पर इस साल क्या रेट है

इस वर्ष 2023 में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5320 रखा है जो पिछले वर्ष से अधिक है इसका सीधा साधा अर्थ है कि यह कोई भी किसान अपने फसल को सरकारी खरीद पर ₹5320 प्रति कुंतल के हिसाब से भेज सकता है और पिछले वर्ष का भाव इस वर्ष केमिस्ट्री से ₹500 कम था। पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹4800 प्रति कुंतल था एवं बढ़ती मांग को देखते हुए यह भाव ₹6695प्रति कुंटल तक गया था इस साल भी किसान कैसे लगाए हुए की कि इस साल एमएसपी ₹5320 है पिछले साल को देखते हुए इस साल भी भाव बढ़ सकते हैं

फिलहाल चलेंगे भाव पिछले महीने के हिसाब से देखिए तो न्यूनतम 4800 से 5600 रुपए प्रति कुंतल देखने को मिला इस साल के मार्च महीने मे। भाव अभी कमजोर है और चने की फसल में उछाल देखने को मिल सकती है

फिलहाल क्या चल रहे हैं चने के भाव।

इंदौर चना मंडी भाव 4690 रुपये प्रति क्विंटल
झांसी मंडी चना भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल
बरेली मंडी देसी चना भाव 5760 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी-साहरनपुर मंडी भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा मंडी चना भाव 4730 रुपये प्रति क्विंटल
नागपूर-MH मंडी – नया चना 4580 रुपये प्रति क्विंटल
नीमच देसी चना रेट 4820 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन 4730 रुपये प्रति क्विंटल
करंजा / महाराष्ट्र मंडी चना भाव 4550 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी भाव 55101 रुपये प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी चना भाव 4570 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी चना 4735-4800 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानागर 4550 रुपये प्रति क्विंटल
कोटा मंडी चना भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल
विदिशा चना भाव 4750 रुपये प्रति क्विंटल
देवास मौसमी चना 4730 रुपये प्रति क्विंटल
चना देसी रतलाम mp 4700 रुपये प्रति क्विंटल
मंडी भाव राजस्थान 4260 से 4825रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव मध्य प्रदेश 4262 से 9015रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव उतर प्रदेश 4620 स 6035रुपये प्रति क्विंटल

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love