Chana Rate: किसानो के लिए अप्रैल का महीना साबित हुआ खुशहाली भरा महीना, चने के भाव में दिखी बढ़त

4 Min Read
खबर शेयर करें

Chana Rate: किसानो के लिए अप्रैल का महीना साबित हुआ खुशहाली भरा महीना, चने के भाव में दिखी बढ़त, हमारे देश में चने का उत्पादन सबसे अधिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होता है। इस बार मौसम अनुकूल होनें के कारण चना उत्पादक राज्यों में चने की फसल काफी अच्छी हुई है। सभी किसान भाई इसे अच्छे भावों में बेचने के  लिए समर्थन मूल्यों की और रुख कर रहे है। यदि हम चने के भावों की बात करे, तो वर्तमान में चना न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी (MSP) के लगभग आस-पास के भाव में ही चल रहा है।

जबकि पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में उछाल देखनें को मिला था। जिसके कारण किसानों और व्यापारियों मे चने के भावों को लेकर तेजी की काफी संभावना दिखाई दे रही है, जिसके चलते मंडियों में रोजाना उतार-चड़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी के मन में रोजाना चनें का भाव जाननें की उत्सुकता बनी रहती है।

जानिए 2023 सरकार द्वारा तय किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य

इस वर्ष अर्थात 2023 के लिए सरकार द्वारा चने का एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य 5320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसका सीधा अर्थ यह है, कि जो भी किसान भाई अपने चने की फसल को सरकारी खरीदी पर बेचना चाहते है, वह 5230 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच सकते हैं। यदि हम चनें के भावों में तेजी अर्थात दामों में बढ़ोत्तरी की बात करे, तो पिछले वर्ष जब चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुई तो इसके भाव 4800 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास से शुरू हुई, जो कि एमएसपी से थोडा कम थी। लेकिन इसके भावों में उछाल आया तो यह 6695 रुपये तक गया था।

देखिये देश के कुछ बड़े शहरो में चना मंडियों के नए ताजे भाव

फिलहाल चना मंडियों में भाव पहले की तुलना मे कमजोर होने से मंदी दिखाई दे रही है। इस वर्ष में मार्च के अंतिम दिनों के भावों की बात करें, तो यह 4800 से लेकर 5600 के आस-पास देखने को मिल रहा है

चना मंडियों के नामदेसी चना के भाव प्रति क्विंटल रुपये
इंदौर चना मंडी भाव4690 रुपये प्रति क्विंटल
झांसी मंडी चना भाव4900 रुपये प्रति क्विंटल
बरेली मंडी देसी चना भाव5760 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी-साहरनपुर मंडी भाव5650 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा मंडी चना भाव4730 रुपये प्रति क्विंटल
नागपूर-MH मंडी – नया चना4580 रुपये प्रति क्विंटल
नीमच देसी चना रेट4820 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन4730 रुपये प्रति क्विंटल
करंजा / महाराष्ट्र मंडी चना भाव4550 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी भाव55101 रुपये प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी चना भाव4570 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी चना4735-4800 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानागर4550 रुपये प्रति क्विंटल
कोटा मंडी चना भाव5000 रुपये प्रति क्विंटल
विदिशा चना भाव4750 रुपये प्रति क्विंटल
देवास मौसमी चना4730 रुपये प्रति क्विंटल
चना देसी रतलाम mp4700 रुपये प्रति क्विंटल
मंडी भाव राजस्थान4260 से 4825रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव मध्य प्रदेश4262 से 9015रुपये प्रति क्विंटल
चना मंडी भाव उतर प्रदेश4620 स 6035रुपये प्रति क्विंटल

खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।