25,000/- रूपये अनुदान छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन – मिलेगा

खबर शेयर करें

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-कृषि विभाग, वित्त निदेशालय, बिहार द्वारा एक बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है। इस योजना का बिहार छत पर बगवानी योजना है, इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। छतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत छत पर जैविक खेती करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान की जाती है

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023– यदि आप भी अपनी छत पर जैविक फल और सब्जियां पैदा करने में रुचि रखते हैं, तो आप घर बैठे छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे जुडी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई है. इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से पढ़ लें तो आपको नीचे लिंक मिल जाएगा। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट जरूर करें.

NameBihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 | छत पर बागवानी योजना बिहार 2022 मिलेगा 25 हजार अनुदान जल्द ऐसे करे ऑनलाइन
Post Date24-01-2023
Post TypeSarkari Yojana / सरकारी योजना / Govt Schemes
Scheme NameBihar Chhat Par Bagwani Yojana (छत पर बागवानी योजना बिहार )
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Official WebsiteClick Here
उद्देश्यइस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं
Benefitsछतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है।
Apply ModeOnline
Short Info..Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-कृषि विभाग, वित्त निदेशालय, बिहार द्वारा एक बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है। इस योजना का बिहार छत पर बगवानी योजना है, इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। छतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत छत पर जैविक खेती करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान की जाती है

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023- यह योजना कृषि विभाग, वित्त निदेशालय, बिहार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का बिहार छत पर बगवानी योजना है, इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। छतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023- वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023- प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है. तथा शेष 25,000 रु. लाभार्थी द्वारा देय होगा. अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) में देय है. आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए योग्यता

  • राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है
  • आवेदक जैविक फल और सब्जी की बागवानी करने में इच्छुक होना चाहिए
  • वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है
  • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो
  • अधिकतम दो इकाई (निजी आवास) और पाच इकाई शिक्षण संस्थान/ अपार्टमेंट में देय है
  • लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा|

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 अवयव

क्र.स.अवयव का नामसंख्या (आकार)
1पोर्टेबल फारमिंग सिस्टम (10ft X  4ft X 10 inch)3
2आर्गेनिक गार्डनिंग किट2
3फ्रूट बैग (24 inch X 24 inch)6
4राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग (24 inch X 12 inch)5
5ड्रेन सेल120 ft
6फल के पौधे6
7सैपलिंग ट्रे40
8हैंड स्प्रेयर1
9खुरपी1
10ड्रिप सिस्टम_

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 छत पर उगाये जाने वाले उद्यानिक पौधे

  • सब्जी :- बैंगन , टमाटर , मिर्च , गोभी , गाजर, भिन्डी , पत्तेदार सब्जी ,कददू वर्गीय सब्जी ,इत्यादि
  • फल :- अमरुद , कागजी नीबू, पपीता (रेड लेडी) ,आम (आम्रपाली), अनार ,अंजीर ,इत्यादि
  • औषधीय पौधे :- धृत कुमारी , करी पत्ता , वसाका ,लेमन ग्रास एवं अश्वगंधा , इत्यादि

आवेदन महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का प्रकार
  • आवेदक का नाम
  • आधार संख्या
  • ईमेल id
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

वहां जाने के बाद आपको उद्यानिकी निदेशालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का अनुभाग प्राप्त होगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आप डैशबोर्ड ओपन करेंगे। जिसमें आपको कई योजनाओं के नाम देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आपको छत पर बागवानी योजना का नाम मिल जाएगा। जिसके नीचे आपको अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहां आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके नीचे आपको Agree पर टिक करना है और जारी रखना है। इसके बाद आपके सामने इस योजना के लिए आवेदन करने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आपको सही से भरकर सबमिट करना है। इस तरह आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विशेष जानकारी के लिए संबधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के निम्नांकित मोबाइल नं. पर संपर्क किया जा सकता है

  • दानापुर एवं पटना सदर प्रखंड :- 8084824296
  • सम्पतचक एवं फुलवारी शरीफ प्रखंड :- 8294196410

बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक Eazytonet.com पर मिल जाएगा

बिहार छत पर बागवानी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का प्रकार
  • आवेदक का नाम
  • आधार संख्या
  • ईमेल id

बिहार छत पर बागवानी योजना मिलने वाले अनुदान

प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है. तथा शेष 25,000 रु. लाभार्थी द्वारा देय होगा. अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) में देय है

बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन क्या है?

यह योजना कृषि विभाग, वित्त निदेशालय, बिहार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का बिहार छत पर बगवानी योजना है, इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्रों के लोग अपने छतों पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। छतों पर जैविक फल और सब्जियां लगाने के लिए सरकार कुल लागत का 50% यानि अधिकतम 25000 रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है

Source by eaxytonet


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *