Bhopal Mandi: भोपाल मंडी में गेहूं 3111 रूपए प्रति क्विंटल बिका, 15 दिन बाद गेहूं की बंपर आवक की उम्मीद

2 Min Read
खबर शेयर करें

आज के भोपाल मंडी भाव: राजधानी भोपाल की करोंद अनाज मंडी में आज गेहूं के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है। भोपाल मंडी में आज नए गेहूं का श्री गणेश किया गया। भोपाल मंडी में नए गेहूं का भाव 3111 रूपए प्रति क्विंटल तक देखें गए हैं। भोपाल मंडी में आज करीब 500 क्विंटल गेहूं की आवक देखने को मिली है वहीं गेहूं के भाव में हल्का सुधार भी देखने को मिला है। झागरिया के किसान भैरो सिंह के 12 क्विंटल की सबसे पहले नीलामी हुई। इससे किसान को 3111 रुपए प्रति क्विंटल रेट मिले। व्यापारियों को उम्मीद है कि 15 दिन के बाद गेहूं की मंडी में बंपर आवक होगी।

Bhopal Mandi Bhav: सोमवार को जब मंडी खुली तो नए गेहूं की आवक भी शुरू हो गई। इससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। दोपहर की नीलामी में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। झागरिया के भैरोसिंह के गेहूं की सबसे पहले नीलामी हुई। इसके चलते व्यापारियों ने किसान का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंडी व्यापारी संजीव कुमार जैन ने बताया कि मंडी में सोमवार को करीब 500 क्विंटल गेहूं की बिक्री हुई। किसानों को भाव भी अच्छे मिले। नए गेहूं की कम आवक रही।

अबकी बार अच्छी आवक की उम्मीद

व्यापारी जैन ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल अच्छी हुई है। ऐसे में उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। इसलिए 15 दिन बाद करोंद मंडी में नए गेहूं की बंपर आवक होने की उम्मीद है। 1 महीने से गेहूं के भाव लगातार आसमान छूते जा रहे हैं वहीं अब केंद्र सरकार के नए प्रयास से गेहूं के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है लेकिन वर्तमान में गेहूं के भाव 2500 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2890 रूपए प्रति क्विंटल पर व्यापार कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि गेहूं के भाव ऐसी ही तेजी कुछ दिनों तक देखीं जा सकती हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।