एक परिवार की दो बेटियों को मिलेंगे 24000 रुपए : बेटी है अनमोल योजना देखें पूरी जानकारी » Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog

एक परिवार की दो बेटियों को मिलेंगे 24000 रुपए : बेटी है अनमोल योजना देखें पूरी जानकारी

Rate this post

राज्य सरकार की इस योजना से कैसे मिलेगा लाभ और क्या है पात्रता और शर्तें

सरकार की ओर से किसानों सहित देश प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इनमें से कई योजनाएं हमारे देश की बालिका या बेटियों के लिए भी चलाई जा रही है ताकि वे उच्च शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार की ओर से राज्य की बेटियों के लिए अनमोल योजना के नाम से एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें 24000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि एक बालिका को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार 12000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी और इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाएं उठा सकती हैं। इस तरह एक परिवार की दो बेटियों को सरकार की ओर से इस योजना के तहत 24000 रुपए दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि इस योजना के जरिये प्रदेश की बेटियों को अपने बेहतर भविष्य निर्माण में सहायता मिल सकेगी। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको हिमाचल प्रदेश सरकार की बेटियों के लिए शुरू की गई अनमोल योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

बेटी है अनमोल योजना

प्रदेश में बिगड़े लिंगानुपात और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्‌देश्य से राज्य की बेटियों के लिए अनमोल योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटियों को जन्म पर और बाद में उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ बीपीएल पर परिवार की अधिकतम 2 बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर और फिर उसकी शिक्षा के दौरान सहायता के रूप में वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस योजना पूरा नाम बेटी है अनमोल योजना है लेकिन ये योजना अनमोल योजना के नाम से लोगों के बीच ज्यादा जानी जाती है।   

क्या है बेटी है अनमोल योजना के लिए पात्रता और शर्तें

बेटी है अनमोल योजना के लिए हिमाचल सरकार की ओर से कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं है, ये पात्रता/शर्तें इस प्रकार से हैं

  • अनमोल योजना का लाभ केवल प्रदेश की बालिकाओं को दिया जाएगा, अन्य राज्य की बालिकाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • बालिका बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाएं उठा सकती है।
  • आयकर देने वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

अनमोल योजना में कैसे मिलेगी बेटियों को आर्थिक सहायता

अनमोल योजना में बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में बालिका को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा के दौरान जो सहायता दी जाएगी, वे इस प्रकार से है

  • इस योजना के तहत सबसे पहले बेटी के जन्म पर 10000 रुपए की राशि राज्य सरकार पोस्ट आफिस या बेटी के नाम से उसके बैंक खाते में जमा कराएगी।
  • इसके बाद कक्षा एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक 300 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें बालिका को किताबें और यूनिफॉर्म के लिए खरीदने के लिए राशि दी जाएगी।
  • वहीं 12 कक्षा के बाद पढ़ाई जारी रखने के लिए बेटी को स्नात्तक की पढ़ाई के लिए 5000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • इस तरह प्रत्येक लाभार्थी बालिका को 12000 रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है।  
  • बेटी के 18 साल पूरा होने बाद आप इसके जन्म पर जमा की गई 10,000 राशि को निकाल सकते हैं। इस तरह बेटी के नाम से सरकार द्वारा जमा राशि पर पोस्ट आफिस या बैंक में ब्याज का लाभ भी मिलता है।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

बेटी है अनमोल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी के नाम से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • बालिका का बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  • बालिका का पहचान-पत्र
  • बालिका का बीपीएल प्रमाण-पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र जिसमें जन्म की तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो।
  • आवेदक के विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पत्र (यदि आवेदन करने वाली बालिका अध्ययनरत है तो)

अनमोल योजना का लाभ पाने के लिए कैसे करें आवेदन

अनमोल योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे इस योजना में आवेदन करने का तरीका दे रहे हैं, आप नीचे दिए स्टेप्स को अपनाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको हिमाचल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in// पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको बेटी है अनमोल योजना नाम से आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको ऊपर योजना से संबंधित संक्षिप्त जानकारी और उसके नीचे की ओर लॉगिन टू अप्लाई (Login to apply) आप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसमें लॉगिन करने के बाद आपके सामने लॉगइन टू अप्लाई फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट करना होगा।
  • इसे सबमिट करने के बाद आपके सामने बेटी है अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरना होगा और इसके बाद इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह बेटी है अनमोल योजना के तहत आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

Source by – tractor junction

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love

मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े

X
error: Content is protected !!