3.50 लाख रुपये तक कमा सकते है इसकी खेती कर, सरकार से मिलेगी मदद

4 Min Read
खबर शेयर करें

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने बांस की खेती करके लाखों रुपये कमा लिए हैं. इस युवक ने आईटी में पढ़ाई करने के बाद यह रास्ता चुना. महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने बांस की खेती करके लाखों रुपये कमा लिए हैं. इस युवक ने आईटी में पढ़ाई करने के बाद यह रास्ता चुना. राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी इस युवक की तारीफ की है. इस युवक का नाम प्रशांत दाते है. दाते को बांस की खेती के बारे में एक वन अधिकारी ने जानकारी दी थी.

दाते ने किया ये कारनामा

दुनिया में बांस की करीब 148 प्रजातियां मौजूद हैं. इनमें से दाते ने 96 प्रजातियां इकट्ठा की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका कहना है कि किसी एक जगह बांस की अलग-अलग प्रजातियों का कलेक्शन नहीं मिलेगा.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी बांस के इस कलेक्शन को मान्यता दी है. वहीं, प्रशांत दाते अब ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच बांस की खेती को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर काम कर रहे हैं.

आम तौर पर बांस की खेती 3 से 4 साल की अवधि में तैयार हो जाती है. वहीं, चौथे साल में इसकी कटाई शुरू हो जाती है. बांस की खेती में दो पौधों के बीच 3 से लेकर 4 मीटर की दूरी रखनी होती है. कोई व्यक्ति इसके बीच दूसरी फसलों की खेती भी कर सकता है. वहीं, बांस की पत्तियों का पशुओं के चारे की तरह इस्तेमाल भी हो सकता है. यही नहीं, इस खेती से पर्यावरण की भी सुरक्षा होती है.

कितना है खर्च और कैसे होगी बंपर कमाई?

बाजार में बांस से बनने वाले फर्नीचर के सामान की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसलिए, बांस की खेती करने वाले किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बांस की खेती करने वाला व्यक्ति एक हेक्टेयर के क्षेत्रफल की जमीन में करीब 1500 से लेकर 2500 पौधे लगा सकता है.

अब बांस की खेती में होने वाले खर्च के बारे में जान लेते हैं. इसमें तीन साल के दौरान एक पौधे के लिए औसत 240 रुपये खर्च होते हैं. यही नहीं, इसमें से एक पौधे पर 120 रुपये की मदद सरकार की ओर से मिल जाती है. यानी बांस की खेती करने वाले व्यक्ति को सिर्फ 50 फीसदी राशि ही खर्च करनी होगी. क्योंकि बाकी 50 फीसदी पैसा सरकार उठाती है. सरकार की ओर से मिलने वाले पैसे में 60 फीसदी पैसा केंद्र सरकार और बाकी 40 फीसदी राज्य सरकार की ओर से मिलता है. बांस की खेती करने वाले व्यक्ति को इसे लेकर पूरी जानकारी नोडल अधिकारी से मिल जाएगी.

अब सवाल उठता है कि बांस की खेती से आप कितना पैसा कमा सकते हैं. अगर इस बात को देखें, तो मान लीजिए एक किसान ने 3 गुना 2.5 मीटर का पौधा लगाया, तो उसने कुल 1500 पौधे लगाए होंगे. पौधों के बीच की जगह का इस्तेमाल खेती के लिए भी किया जा सकता है. ऐसा करके, 4 साल बाद आपको 3 से 3.5 लाख रुपये का मुनाफा होगा.

सोर्स by -Tv9hindi


खबर शेयर करें
TAGGED:
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।