किसानो को मालामाल कर देगी बादाम की खेती, एक बार लगाये पौधे, हर साल होगी अंधाधुंध कमाई!

1/5 - (1 vote)

Badam Ki Kheti: किसानो को मालामाल कर देगी बादाम की खेती, एक बार लगाये पौधे, हर साल होगी अंधाधुंध कमाई! हम किसानो के लिए एक अच्छी खबर लेकर आये है. आजकल सभी किसान परम्परागत खेती छोड़ कर अढ़ुकि खेती की और अगसर हो रहे है। जीसे उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है। सबको पता ही है कि बादाम खाने से दिमाग तेज होता है साथ में यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं. बादाम की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में है. आज हम आपको बादाम की खेती के बारे मे ही बताने जा रहे हैं, जिसको करके आप भी बन जाओगे मालामाल

ठंडी जगह में होती है बादाम की खेती

अगर आप भी बादाम की खेती करना चाहते है तो आपको इसके लिए उपयुक्त भूमि की जरुरत होगी। बादाम की खेती ठंडी जगह सबसे अच्छी होती है.बादाम की खेती के लिए न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए. इसके पौधों के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता नहीं होती है।

अच्छी उर्वरकता वाली मिट्टी

बादाम की खेती ऐसी जमीं पर की जाती है जिसकी मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ भरपूर मात्रा में हों और अच्छा जल और उपजाऊ भी हो। लेकिन ध्यान रहे जिस जगह पर जल-भराव होता है उस जगह पर इसकी खेती नहीं की जा सकती है। इससे पौधों में रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे इसके उत्पादन पर असर पड़ता है।

अगर आप भी बादाम की खेती करना चाहते है तो इस विधि से करे खेती होगा अच्छा मुनाफा बादाम का पौधा कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए। इसने लगाने के लिए खेत में गड्डों को तैयार किया जाता है,फिर इसमें सबसे पहले गोबर खाद, केंचुए की खाद मिलाकर डाली जाती हैं.इसके बाद पौधों को उन गड्डो में लगा दे और अच्छे से मिट्टी से दबा दें.नवम्बर दिसम्बर में करे इसकी रोपाई।

कितनी लगेगी लागत

badam 3 800x600 1

बादाम की खेती करने के लिए आपको ज्यादा लगत नहीं लगेगी आपको पौधों के लिए खाद और खेत की जुताई के लिए लगभग 50 हजार से 1 लाख तक का खर्च आ सकता है। बाद में आप इसकी फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े:

कितना होगा मुनाफा

अगर आप अपने खेत में एक बार बादाम के पेड़ लगाने के बाद आपको यह 50 साल तक फल देते हैं. अलग-अलग किस्म के हिसाब से अलग-अलग उत्पादन मिलता है इसलिए मुनाफा भी कम-ज्यादा हो सकता है. बाजार में बादाम का भाव 600 रुपए से 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम हैं. आप 100 से 150 बादाम का पौधा अगर लगाते हैं तो आपको एक साल मे 3,00,000 तक का मुनाफा हो सकता हैं.

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love