Ayushman Card List:- जैसा कि हम सब जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के काफी कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को 5 लाख रुपए का सालाना मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। अगर आपने भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था और आपका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है तो आप आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल होता है तो आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। अगर आप आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ayushman Card List में अपना नाम कैसे देखें से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
आयुष्मान कार्ड नई लिस्ट 2023
आयुष्मान भारत योजना को 14 अप्रैल 2018 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है जिसका संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा सालाना 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल होगा वह सभी 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकेंगे।
Ayushman Bharat Yojana के तहत 1350 बीमारियों को कवर किया गया है। जिनका इलाज सरकार द्वारा निशुल्क किया जाता है। स्वास्थ्य बीमारी में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड सूची में नाम दर्ज होने पर लाभार्थियों को बीमारी के चलते कोई भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ग्राम पंचायत में किन-किन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं यह जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
* आयुष्मान कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
* इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
* होम पेज पर आपको Login as में Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
* इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
* अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
* उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
* आपको इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे आपके राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, गांव का नाम आदि का चयन करना होगा।
* चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
* क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान योजना की नई लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
* चाहे तो आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
* इस प्रकार आपकी आयुष्मान कार्ड योजना की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

