Sarso Rate Today: सरसों के भाव में फिर आई गिरावट, देखें सभी मंडियों के सरसों भाव

3 Min Read
खबर शेयर करें

Picsart 22 11 17 13 06 33 629
Sarso Mandi Rates Today

Sarso prices Today: आज फिर सरसों के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सरसों के भाव का ग्राफ लगातार दो दिनों से नीचे आता दिख रहा है वहीं पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सरसों का भाव काफी अच्छा है। सरसों के भाव नीचे जाने का मुख्य कारण तेल की मिलों ने सरसों के भाव में कमजोरी जताई है। तेल की मिलों में सरसों की मांग कम होने से इसका असर सरसों के भाव पर भी देखने को मिला है। आज सरसों के भाव में करीब ₹80 प्रति क्विंटल तक गिरावट आई है और उसी के साथ सरसों का भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा है। वहीं सरसों तेल कच्ची घानी का भाव 1445 रूपए और एक्सपेलर की कीमत 1435 रूपए प्रति क्विंटल तक रह गई है।

Sarso Mandi Bhav Today: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।सरसों के तेल में करीब ₹50 प्रति क्विंटल तक की कटौती की गई है।मलेशियाई पाम तेल बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मलेशिया में पाम तेल की इन्वेंट्री अक्टूबर के अंत में लगातार पांचवें महीने बढ़ गई। इस दौरान उत्पादन में बढ़ोतरी होने के कारण इन्वेंट्री तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर फरवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 42 रिगिंट यानी की 1.03 फीसदी की गिरावट आकर भाव 4,034 रिगिंट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर दिसंबर वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.38 फीसदी की गिरावट आई।

Kisan News: नहीं आई आपकी भी किस्त तो यहां करें संपर्क PM किसान राशि

आज के सरसों मंडी भाव ( Sarso Mandi Bhav Today )

मंदसौर मंडी – 5980
नीमच मंडी – 5780
बैतूल मंडी- 5673
धामनोद मंडी – 5793
भोपाल मंडी – 5999
इंदौर मंडी – 6000
धार मंडी – 5470
नोहर मंडी – 6500
रावतसर -5875
श्री गंगानगर – 6721
संगरिया – 6350
सूरतगढ़ – 6515
अनूपगढ़ – 6375
रायसिंहनगर – 6330
गोलूवाला – 6341
घडसाना – 6370 रुपए,
रावला – 6095
जैतसर – 6240
पीलीबंगा – 6425
श्री करणपुर – 6355
ऐलनाबाद – 6580
आदमपुर – 6388
मथुरा – 6350

आज के मंदसौर मंडी भाव ( mandsaur Mandi bhav today )

इसी प्रकार रोजाना मध्यप्रदेश और देश की सभी मंडियों के ताजा सभी फसलों के भाव जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

आज की इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *