Agniveer bharti, अग्निवीर योजना,अग्निवीर इंडियन आर्मी,अग्निवीर भर्ती, अग्निवीर योजना क्या है, Agniveer scheme details, agniveer notification, Agniveer age limit, Agneepath Yojana, Agneepath scheme 2022, Agneepath Yojana in Hindi, अग्निपथ योजना क्या है, अग्निपथ योजना, Agneepath protest, agniveer army
अग्निवीर भारती योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में वर्ष 2022 में शुरू की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा फिलहाल में launch की गई अग्निपथ योजना देश में काफी प्रचलित हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना के माध्यम से देश के युवाओं की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी। अग्निवीर भर्ती केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती किए गए सभी युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती देश की तीनों Air force, NAVY और Army सेना में की जा रही है। हम आपको इस लेख के माध्यम से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के माध्यम से आपको अग्निवीर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अग्निवीर सेना चयन प्रक्रिया, अग्निपथ योजना क्या है और अग्निवेश सेना भर्ती की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। चलिए जानते हैं कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होगा। वर्तमान में social media और देश में trends पर चल रही अग्निपथ योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
अग्निपथ योजना ( अग्निवीर भर्ती ) agniveer requirement
• देश की केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) की शुरुआत की गई है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के युवाओं को जल सेना,थल सेना और वायुसेना में भर्ती किया जाएगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत जिन सभी युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा, सभी भारतीय सैनिकों को अग्निवीर का नाम दिया गया है। अग्निपथ योजना की शुरुआत में ही केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 में 46000 अग्निवीर सैनिकों की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी। अग्निपथ योजना को लेकर तीनों सेनाओं के जनरल की बैठक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई थी। बैठक में अग्निपथ योजना की शुरुआत करने के साथ-साथ फैसला लिया गया कि अग्निपथ योजना के तहत चयनित अग्निवीर को भारतीय सेना में 4 सालों तक अपनी सेवा देनी होगी। 4 वर्षीय भारतीय सेना में सेवा देने के दौरान अग्निवीर को retirement प्रदान कर दी जाएगी। इसके अलावा यह फैसला भी लिया गया कि सभी अग्नि वीरों को भारतीय सेना में सेवा के दौरान 30,000 रूपए प्रति महिने वेतन भी दिया जाएगा। इसके अलावा अग्नि वीरों को वह सभी सुविधाएं और लाभ प्रदान किए जाएंगे जो भारतीय सेना के अन्य सैनिकों को दिए जाते हैं।
• केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला भी लिया गया कि 17.5 वर्ष से लेकर 23 वर्ष उम्र वाले युवा भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए agniveer bharti Yojana में आवेदन कर सकते हैं। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के भर्ती होने पर सैनिक को 4 साल तक अपनी सेवा प्रदान करनी होगी और 4 साल बाद अग्निवीर को retirement कर दिया जाएगा। 4 साल तक की सेवा पूरी होने के बाद सरकार द्वारा अग्निवीर को सेवा निधि राशि भी प्रदान की जाएगी। यह सेवा निधि राशि 11.71 लाख रुपए की होगी। 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर को 11.71 लाखों रुपए दिए जाएंगे ताकि वहां बाद में इन पैसों का उपयोग कर रिटायरमेंट के बाद अपना स्वयं का business या रोजगार ढूंढ सके। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में चयन हुए सैनिकों में से 25% अग्नि वीरों को सेना में स्थाई भर्ती किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती अनुसूची 2022 | Agniveer requirement schedule 2022
NAVY issuance of guidelines for requirement 25th June 2022
NAVY first batch recruits for joining training program 21st November 2022
Air Force beginning of registration process 24th June 2022
Air Force commencement of online examination for phase 1 24th July 2022
Air Force first batch recruits for joining training program 30 December 2022
Army Issuance of notification of Indian army 20th June 2022
All force issuance of notification by various requirement units of force 1st July 2022
joining the date of second lot of recruits 23rd February 2023
अग्निवीर भर्ती योजना के मुख्य बिंदु | Key highlights of agniveer Yojana 2022
• योजना का नाम अग्निवीर भर्ती योजना
• आरंभ की गई भारत सरकार द्वारा
• लाभार्थी भारतीय नागरिक
• उद्देश्य भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती करना
• official website
• वर्ष 2022
• वेतन 30,000 रूपए प्रति माह
• सेवा निधि राशि 11.71 लाख रुपए
• सेवा समयावधि 4 साल
• आवेदन का प्रकार आनलाइन
अग्निवीर भर्ती सिलेक्शन प्रक्रिया | agniveer bharti selection process
• अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती सामान्य भारतीय सैनिकों की भर्ती के समान ही की जाएगी।
• अग्निवीरों की भर्ती के लिए सर्वप्रथम भारतीय सेना द्वारा notification जारी किया जाएगा।
• Indian army का notification आने के बाद सभी अग्निवीरों को भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
• इसके बाद जिन भी अग्निवीरो ने योजना के लिए आवेदन किया है, उन सभी को एक लिखित परीक्षा देनी होगी।
• लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद युवाओं का physical test, साक्षरता आदि प्रक्रिया की जाएगी।
• इसके बाद फाइनल merit list बनाई जाएगी और आवश्यकतानुसार अग्नि वीरों को भारतीय सेना में नियुक्त किया जाएगा।
• नियुक्त होने के बाद अग्नि वीरों को 4 साल तक अपनी सेवा भारतीय सेना में देनी होगी।
अग्निवीर भर्ती में सैनिकों की संख्या | number of soldiers in Agniveer requirement
सेना पहले से दूसरे साल तीसरे साल चौथे साल
थल सेना 40,000 45,000 50,000
वायु सेना 3500 4400 5300
जल सेना 3000 3000 3000
अग्निवीर भर्ती वेतन | agniveer bharti salary
year monthly package, in hand salary, contribution to Agniveer crop us fund 30%, contribution to crop us fund buy Government of India
1st year, 30000rs, 21000rs, 9000rs, 9000rs
2nd year, 33000rs, 23100rs, 9900rs, 9900rs
3rd year, 36500rs, 25580rs, 10950rs,10950
4th year, 40000rs, 28000rs,12000rs,12000
total contribution in crop us fund after 4 year, 3- 5.02 lakh 4- 5.02 lakh
अग्निवीर की मृत्यु होने की स्थिति में दिए जाने वाले लाभBenefits to be given in the event of Agniveer’s death
कैटेगरी अग्निवीरो को प्रदान किए जाने वाले लाभ
*duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर 44लाख की एक मुश्त राशि, 4साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान की जाएगी।
• सामान्य मत्यु होने की स्थिति में 48 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरनेट के साथ
• duty के कारण disability होने के कारण एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख disability 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर। पूरे 4 साल तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा। अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरनेट के साथ प्रदान किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं | properties of agniveer bharti Yojana 2022
• अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
• अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल तक सेवा प्रदान करते हुए भारतीय सेना की यूनिफॉर्म पहननी होगी।
• 4 वर्षों की अवधि पूरी होने के पश्चात अपने विरोध को certificate एवं Award प्रदान किया जाएगा।
• सरकार द्वारा अग्नि वीरों को अन्य सैनिकों की तरह ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
• अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों को 1 साल में 30 दिनों की छुट्टी दी जाएगी और बीमार होने पर sick leave भी प्रदान की जाएगी।
• सेवा के दौरान नियुक्त किए गए सभी अग्नि वीरों को सर्विस हॉस्पिटल के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाएगी।
• 4800000 रूपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी चयनित अग्निवीरो को दिया जाएगा।
• अगर किसी भी अग्निवीर की मृत्यु होने की संभावना बनती है तो भारत सरकार द्वारा एकमुश्त राशि अग्निवीर के परिवार को प्रदान की जाएगी।
• केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अग्निपथ योजना के तहत agniveer requirement bharti की जा रही है।
• अग्निपथ योजना के तहत चयनित किए गए अग्निवीरो को भारतीय थलसेना, भारतीय जलसेना, भारतीय वायुसेना में भर्ती किया जाएगा।
• Agneepath Yojana के तहत नियुक्त किए गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।
• केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 में अग्निपथ योजना के तहत 46,000 अग्निवीरो की भर्ती की जाएगी।
• अग्निवीर को भारतीय सेना में 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान करनी होगी।
• 4 वर्षों तक सेवाएं प्रदान करने के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान किया जाएगा।
• भारतीय सेना में सेवा दे रहे सभी अग्निवीरों को 30,000 रूपए प्रतिमाह salary प्रदान की जाएगी।
• अग्निपथ योजना के तहत चयनित हुए अग्निवीरो को वह सभी लाभ और सुविधाएं दी जाएगी जो अन्य भारतीय सैनिकों को दी जाती है।
• अग्निपथ योजना में 17.5 वर्ष से 23 वर्ष उम्र तक के युवा agniveer requirement bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• 4 साल तक सेवा देने के बाद अग्निपथ योजना के तहत चयनित अग्निवीरो को 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि राशि प्रदान की जाएगी।
• अग्निवीरो को retirement के बाद बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वह अपना रोजगार ढूंढ सके और अपना व्यवसाय शुरू कर सके।
• इसके अलावा अग्निपथ योजना के तहत चयनित हुए अग्निवीरो में से 25% अग्निवीरो को भारतीय सेना में स्थाई रूप से नौकरी प्रदान की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती की पात्रता | eligibility for applying in Agneepath Yojana 2022
• अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है।
• आवेदन करने वाले अग्निवीर की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
• अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना 10th या 12th result होना अनिवार्य है।
• अग्निवीरो को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
• अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
• police confirmation जरूरी रहेगा।
• अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के लिए उसे physical test देना होगा।
• एक लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।
अग्निवीर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज| important documents for applying in Agneepath Yojana
• स्थाई निवास प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• आयु प्रमाण पत्र
• 10th या 12th की मार्कशीट
• मेडिकल सर्टिफिकेट
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
अग्निवीर भर्ती 2022 आनलाइन आवेदन कैसे करें | How to apply online for agniveer bharti 2022
INDIAN AIR FORCE
• अगर आप अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में भारतीय वायुसेना में जाना चाहते हैं तो आप को Air force की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home page खुलकर आएगा, जहां आपको अग्निवीर भर्ती के option पर click करना है।
• अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको सही प्रकार से भर देनी है।
• अब आपको सभी Important documents को upload करना होगा।
• इसके बाद आपको submit के option पर click करना होगा।
• इस प्रकार आप अग्निपथ योजना में अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत भारतीय वायुसेना में आवेदन कर सकते हैं।
NAVY
• अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में आप भारतीय जल सेना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको INDIAN NAVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• website पर आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जहां आपको अग्निवीर भर्ती में भारतीय जलसेना आनलाइन आवेदन पर click करना होगा।
• अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
• इसके बाद आपको सभी important documents upload करने होंगे और submit के option पर click करना होगा।
• इस प्रकार आप अग्निपथ योजना में अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत भारतीय जलसेना में online आवेदन कर सकते हैं।
INDIAN ARMY
• अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत अगर आप भारतीय थलसेना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भारतीय सेना की official website पर जाना होगा।
• website पर जाने के बाद आपके सामने एक home Page खुलकर आएगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी सही प्रकार से भर देनी है।
• इसके बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज upload करने होंगे।
• इसके बाद आपको submit के option पर click करना है।
• इस प्रकार आप अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Note
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना का देश में कुछ युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस विरोध में कितने ही लोगों ने अपनी जान भी गवा दी है। अगर किसी भी व्यक्ति की कोई भी जानकारी अग्निपथ योजना के विरोध करने में दर्ज की गई होगी तो आप अग्निपथ योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।

