नीमच मंडी में लहसुन,इसबगोल ,गेहू के भावो में आई तेजी,अलसी सोयाबीन की भावो में रही गिरावट

1 Min Read
खबर शेयर करें

Neemuch Mandi Bhav 24 April 2023

नीमच मंडी में लहुसन के भावो में तेजी देखने को  मिली है | तेजी के बाद लहसुन का भाव 12500 रु प्रति क़्वींटल के पास पहुंच गया है |बात करे इसबगोल के भाव की तो आज इसबगोल के भाव में 500 रु प्रति क़्वींटल की तेजी  देखने को मिली है|

तेजी के बाद इसबगोल का भाव 24000 रु प्रति क़्वींटल के पास पहुंच गया है | गेहू के भाव आज नीमच मंडी में हल्की सी तेजी के साथ 2700 रु प्रति क़्वींटल के स्तर पर बने हुए है |

Neemuch Mandi Soybean bhav 24 April 2023

आज नीमच मंडी में सोयाबीन के भाव में आज 150 रु प्रति क़्वींटल की मंदी देखने को मिली है  मंदी के बाद सोयाबीन के भाव 5350 रु प्रति क़्वींटल के भाव बने हुए है |  अलसी के भाव की बात करे तो अलसी का भाव में भी आज गिरावट देखने को मिली है | अलसी के भाव 4500 रु प्रति क़्वींटल के भाव बने हुए है |


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।