Kisan News: यह बाहुबली भैंस पालोगे तों कुछ ही दिनों में बन जाओगे लखपति,दिन में 28 लीटर देती है दूध

Rate this post

भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना में हुए एक पशुपालन मेले में मुर्रा नस्ल की एक भैंस आई, जो दिन में 28.7 लीटर दूध देती है। इस भैंस की खुराक बेहद खास है, जो इसे इतना दूध देने के लिए सक्षम बनाती है। यूनिवर्सिटी ने इस भैंस से संबंधित कोई रिकॉर्ड दावा तो नहीं किया है, लेकिन यह पहली मुर्रा नस्ल की भैंस है, जो इतना दूध देती है।

28.7 लीटर दूध देने वाली भैंस देखने के लिए जुटी भीड़
हाल ही में गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना में पशुपालन मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में गडवासु की ओर से कई अलग-अलग नस्ल की गाय-भैंस की प्रदर्शनी लगाई गई थी, लेकिन पूरे मेले में एक भैंस ऐसी भी थी जिसे देखने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ जुटी हुई थी।यह मुर्रा नस्ल की भैंस थी, यूनवर्सिटी के मुताबिक यह भैंस रोजाना 28.7 लीटर दूध देती है। यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के मुताबिक चौथी ब्यात (प्रजनन) में यह भैंस इतना दूध दे रही है।

अन्य राज्य खरीदते है मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस एसोसिएशन के प्रधान नरेन्द्र सिंह ने किसानों को बताया कि हरियाणा से मुर्रा भैंस की सबसे बड़ी खरीदार राज्यों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं।इन राज्यों में मुर्रा भैंस की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है, रोहतक, हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए भेजी जाती हैं

किस तरह का भोजन खुराक भैंस को दी जाती है

भैंसों के लिए उनके दैनिक भोजन का विशेष महत्व होता है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें और अधिक दूध दें। डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि अधिकांश पशुपालक तीन तरह के चारे के लिए भैंसों को अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से खिलाते हैं।

इनमें सूखा चारा, दानेदार फीड शामिल है, और हरे चारे को शाम के समय खिलाए जाने के लिए होते हैं। लेकिन, हम लोग ऐसा नहीं करते हैं, और भैंसों के लिए एक ही तरीके से खाने का विकल्प चुनते हैं, चाहे वे ज्यादा दूध देने वाली मुर्रा भैंस हों या कम दूध देने वाली हों।अगर हम 28 लीटर दूध देने वाली मुर्रा भैंस (Murrah buffalo) की बात करें तो उसकी सानी में मिक्स करके मक्का, चुकंदर, सॉयाबीन और हरा चारा जैसे विभिन्न चारे का मिश्रण शामिल होता है। इसके बाद, इस सानी को भैंसों के लिए दिया जाता है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें और अधिक दूध दे सकें।

मुर्रा भैंस की कीमत कितनी होती है

मुर्रा भैंस कीमत रेंज आती है, जो 80 हजार से सवा लाख रुपये तक होती है। मालिक नरेन्द्र सिंह ने बताया है, कि राज्य सरकारें टेंडर के माध्यम से मुर्रा भैंस खरीदती हैं, जबकि सीधे खरीददारों को एक मुर्रा भैंस की कीमत एक लाख से सवा लाख रुपये तक बेची जाती है।हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस खरीदने वालों में यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के लोग होते हैं।मुर्राह भैंस के सौदे ज्यादातर हरियाणा में ही होते हैं, जहाँ पशु मेलों में व्यापारी मुर्रा के बारे में जानकारी जुटाते हैं कि कहाँ, कैसी और कितने की मिल रही है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love